सावन में इस नदी का पानी हो जाता है लाल
सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस वक्त चारों ओर हरियाली छा जाती है.
आज हम आपको उस नदी के बारें में बताने जा रहे हैं जिसके पानी का रंग सावन में लाल हो जाता है.
कोलबिंया में बहने वाली इस नदी का नाम कैनो क्रिस्टल्स नदी है.
इस नदी का पानी सावन के महीने में लाल हो जाता है.
साल के छह महीने में इस नदी का पानी नॉर्मल रहता है लेकिन जून के अंत में पानी का रंग बदलने लगता है.
सावन की शुरुआत के साथ ही नदी का पानी लाल हो जाता है. इसके बाद ये पीला, हरा और नीला हो जाता है.
इस नदी में जून से लेकर अगले 5 महीने तक कैनो क्रिस्टल्स बनते हैं.
इस वजह से नदी का नाम कैनो क्रिस्टल्स रखा गया है.