सीहोर (मध्य प्रदेश): कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर ‘ऑयल बॉल को बनाकर हथियार, मलेरिया डेंगू को भगाएंगे इस बार’ अभियान पूरे जिले में एक साथ शुरू किया गया है।
इस अभियान का मकसद मच्छर जनित बीमारियों, खासकर डेंगू और मलेरिया को नियंत्रित करना। इसके साथ ही सीहोर जिले को इन बीमारियों से मुक्त बनाना। यह अभियान 16 जुलाई 2024, शनिवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच पूरे जिले में एक साथ शुरू हुआ। इस दौरान, लोगों ने अपने घरों और आसपास के ठहरे हुए पानी में डेंगू-मलेरिया रोधी ऑयल बॉल डाले।
भोपाल मंडल: ट्रेनों के समय में बदलाव, 46 ट्रेनों में 92 जनरल कोच जोड़े गए
ऑयल बॉल एक लार्वा नियंत्रण विधि है जिसमें नारियल के तेल से बनी गेंदों का इस्तेमाल मच्छरों के लार्वा (पोने) को नष्ट करने के लिए किया जाता है। ऑयल बॉल को खड़े पानी में डाला जाता है, जैसे कि टायर, गड्ढे, और कूड़ेदान, जहां मच्छर अंडे देते हैं। इसका उद्देश्य लोगों को मच्छरों से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करना भी है। प्रशासन ने लोगों से अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने की अपील की है।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीहोर के देव नगर कालोनी में नगर पालिका अमले के साथ रुके हुए पानी में ऑयल बॉल डाल कर डेंगू मलेरिया नियंत्रण में आम नागरिकों से अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। यह ऑयल बॉल 15 दिवस पश्चात उन्हीं स्थानों में पुनः डाली जाएंगी।