कैटरीना कैफ अपनी खूबसूरत स्किन के लिए लगाती हैं ये फेसपैक
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक हैं.
आइए जानते हैं कैटरीना कैफ की खूबसूरत स्किन का राज क्या है?
एक इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया था कि वो शहद और ओट्स से बना फेसपैक लगाती हैं.
ये फेसपैक उनकी स्किन को हेल्दी और फ्रेश बनाता है.
सुबह उठकर कैटरीना अपने फेस को आइस वाटर से धोती हैं.
इससे पफीनेस और इंफ्लेमेशन कम होता है.
अपनी स्किन से डेड सेल्स को हटाने के लिए कैटरीना हर 15 दिनों में क्लीनअप करवाती हैं.
रात को सोने से पहले कैटरीना स्किन को साफ करती हैं और नाइट क्रीम लगाती हैं.
कैटरीना उबली हुई सब्जियां और फलों का खूब सेवन करती हैं.
स्किन और शरीर को हाइड्रेड करने के लिए वो खूब सारा पानी पीती हैं.
कैटरीना सुबह उठते ही 4 गिलास पानी पीती हैं.