इन बीमारियों को छूमंतर करेगी शीशम की छाल

शीशम के पेड़ में एंटीऑक्सिडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेंटरी के गुण पाए जाते हैं.

शीशम की छाल कई बीमारियों का नाश करती है.

साइटिका की समस्या में शीशम की छाल बहुत फायदेमंद होती है. इस छाल का काढ़ा बनाकर पीने से दर्द से राहत मिलती है.

अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है तो शीशम की छाल को उबालकर पीने से गैस, एसिडिटी और कब्ज से राहत मिलती है.

शीशम की छाल को दूध या पानी के साथ पीने से खून साफ होता है.

जिन लोगों को मुंह में छालों की समस्या है उन्हें शीशम की छाल का पानी पीना चाहिए. इससे छाले ठीक हो जाते हैं.

जिन्हें यूरिन इंफेक्शन की समस्या है उन्हें  हफ्ते में दो बार इस छाल का सेवन करना चाहिए. इससे संक्रमण ठीक होता है.

शीशम की छाल का काढ़ा पीने से स्किन से संबंधित परेशानियां दूर होती है. इससे खुजली की समस्या ठीक हो जाती है.

अगर आपको रात में नींद नहीं आती है तो सोने से पहले शीशम की छाल का काढ़ा पियें. इससे रात में अच्छी नींद आयेगी.