चेहरे पर होने वाले पिंपल से पाना है तुरंत छुटाकारा तो लगायें ये चीज

अधिकतर लोग स्किन पर होने वाले पिंपल्स की समस्या से परेशान रहते हैं.

बहुत से लोग पिपंल को दबाने की कोशिश भी करते हैं.

लेकिन ऐसा करने से पिपंल पक जाते हैं और गहरे निशान छोड़ देते हैं.

कुछ फेसपैक लगाकर आप इन पिपंल से छुटाकारा पा सकते हैं.

मेथी का फेस पैक पिपंल को दूर करने का काम करता है.

दही और शहद का फेसपैक स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाता है.

गर्मियों में पिपंल को दूर करने के लिए एलोवेरा लगा सकते हैं.

धूप की वजह से चेहरे पर होने वाले दानों को ठीक करने के लिए आप नीम का फेसपैक लगा सकते हैं.

खीरा सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है.