बारिश में मच्छरों को भगाने के लिए अपनायें ये उपाय

बारिश का मौसम शुरु होते ही मच्छरों का आतंक शुरु हो जाता है

इन मच्छरों से राहत पाने के लिए मच्छर अगरबत्ती से लेकर कॉयल तक का इस्तेमाल करते हैं. 

मच्छरों से राहत पाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं.

नींबू के छिलके में सरसों तेल, लौंग और कपूर डालकर जलायें.

दरवाजे और खिड़कियों पर तुलसी के पत्ते रखें.

पानी में एक चम्मच कॉफी मिलाकर पूरे घर में स्प्रे करें.

लहसुन की खुशबू से भी मच्छर दूर भागते हैं.

लहसुन की कलियों को पानी में उबाल लें.

इस पानी को स्प्रे बोतल में डालकर घर में चारों ओर छिड़के.

नीम के पत्तों के धुंए से भी मच्छर भागते हैं.