मानसून में इन गलतियों की वजह से झड़ते हैं बाल
बारिश के महीने में कुछ गलतियों के कारण हमारे बाल झड़ने लगते हैं.
बारिश के महीने में हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करने से बाल झड़ने लगते हैं.
मानसून के महीने में गर्म पानी से बालों को धोने से बचें. इससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं.
गीलों बालों में भूलकर भी कंघी ना करें. ऐसे में बाल टूटने लगते हैं.
इस मौसम में टाइट जूड़ा बांधने से बाल कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में बालों को खुला रखें या फिर ढ़ीला बांधे.
पसीने की वजह से बालों की स्कैल्प मं गंदगी हो जाती हैं. जिससे बाल झड़ने लगते हैं.
इन टिप्स को फॉलो करने से आपके बाल मानसून में भी नहीं झड़ेंगे.