बच्‍चे को चाय-बिस्‍कुट खिलाते समय जान लें ये जरूरी बातें , कांप जाएगी रूह 

अगर आप भी अपने शिशु को बिस्‍कुट और चाय देती हैं, तो समय रहते जान लीजिये इसके नुकसान 

बिस्‍कुट मैदा से बने होते हैं। इसके अलावा इनमें शक्‍कर और पाम ऑयल भी होता है जो बच्‍चे के स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

बिस्‍कुट मैदा से बनते हैं और इसलिए इनसे कोई हेल्‍दी कैलोरी नहीं मिल पाती है। ये आपका पेट तो भर सकते हैं लेकिन आपको इनसे कोई पोषक तत्‍व नहीं मिल पाता है

अध्‍ययनों के अनुसार ये दोनों ही खून को खराब कर सकते हैं। इसके अलावा बिस्‍कुटों में सोडियम बेंजोएट भी होता है जिससे कुछ हद तक डीएनए को नुकसान पहुंच सकता है।

बिस्‍कुटों में बेकिंग सोडा भी डाला जाता है जिसकी वजह से शिशु और टॉडलर को एसिड रिफलक्‍स जैसी परेशानियां हो सकती हैं। वहीं बिस्‍कुटों में फ्लेवर डालने के लिए इस्‍तेमाल होने वाले यौगिक कैंसर, फेफड़ों की बीमारी और ब्रेन डैमेज कर सकते हैं।

मैदा खाने से बच्‍चों और बड़ों दोनों में ही कब्‍ज की शिकायत हो सकती है। चूंकि, इसमें फाइबर नहीं होता है इसलिए इन्‍हें पचाना हर किसी के लिए मुश्किल होता है। शिशु का पाचन तंत्र तो बहुत धीमा होता है। कब्‍ज के कारण बच्‍चे को उल्‍टी, पेट में दर्द और पेट फूलने की शिकायत हो सकती है।