गेंदे के फूलों से दूर करें ये बीमारियां
गेंदे के फूल कई तरह की समस्याओं से निजात दिलाने का काम आता है
दाद, खाज-खुजली से छुटाकारा पाने के लिए गेंदे के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सबसे पहले तो गेंदे के फूलों की पंखुड़ियों को धो लें.
अब इन पंखुड़ियों को गर्म पानी में उबाल लें.
इस पानी को अब दाद-खाज वाली जगहों पर लगायें.
अच्छें बालों की चाहत रखते हैं तो गर्म पानी में उबाली गई गेंदें की पंखुड़ियों के पानी से बालों में स्प्रे करें.
पाइल्स की बीमारी में गेंंदे के फूलों का रस पीने से फायदा होता है.
गेंदे के फूलों का रस निकाल लें.
इस रस को दो-तीन दिन तक लगातार पियें.
जो लोग ज्यादा ब्लीडिंग की समस्या से परेशान हैं उन्हें गेंदे के फूल को भूनकर खाना चाहिए.