भारत की वो नदी जो बहती है उल्टी दिशा में 

भारत में 200 छोटी से बड़ी नदियां बहती है

अधिकांश नदियों की दिशा पश्चिम से पूर्व की ओर है.

लेकिन एक ऐसी नदी भी है जो पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है.

हम आपको बता रहे हैं मध्यप्रदेश से निकलने वाली नर्मदा नदी.

नर्मदा नदी मध्यप्रदेश के अमरकंटक पहाड़ से निकलती है.

नर्मदा नदी की लंबाई 1,312 किलोमीटर है.

इस नदी को मां का दर्जा दिया गया है.

नर्मदा नदी मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र होते हुए गुजरात में जाकर अरब सागर में मिल जाती है.

नर्मदा नदी मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र होते हुए गुजरात में जाकर अरब सागर में मिल जाती है.

नर्मदा नदी के उलटने बहने की वजह रिफ्ट वैली यानि की ढ़लान की उल्टी दिशा.