जयपुर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें
राजस्थान की राजधानी जयपुर पिंक सिटी के नाम से मशहूर है.
जयपुर का मतलब होता है जीत का नगर.
जयपुर शहर की स्थापना 1728 में महाराज जय सिंह के द्वितीय के द्वारा की गई थी.
अपने दिलचस्प इतिहास के कारण जयपुर हमेशा मशहूर रहा.
अगर आप जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें.
जयपुर का हवा महल पूरी दुनिया में मशहूर है.
जयपुर में स्थित सिटी पैलेस एक मशहूर पर्यटक स्थल है. ये शहर का ऐतिहासिक स्थान है.
नाहर किला गढ़ 1734 में सवाई राजा जयसिंह के द्वारा बनाया गया था.
जयगढ़ किला पूरे राजस्थान में बहुत मशहूर है.
जयपुर का जल महल सरोवर के बीच में स्थित है.