भारत में कहां से आया कुल्हड़ पिज्जा
भारत में लोग कुल्हड़ पिज्जा के दीवाने हैं
लेकिन क्या आप जानते हैं कुल्हड़ पिज्जा भारत में कहां से आया.
भारत में पिज्जा यूनान, इटली, अमेरिका जैसे देशों से होते हुए 1996 में पहुंचा था.
भारत में पिज्जा हट ने अपने पहले आउटलेट की शुरुआत 18 जून 1996 को बेंगलुरु से की थी.
बता दें कि कुल्हड़ पिज्जा सबसे पहले राजस्थान के अजमेर में बनाया गया था.
अजमेर के गिरीश कुमार को कुल्हड़ में पिज्जा बनाने का आइडिया आया.
उन्होंने मुंबई में जाकर कुल्हड़ में चीजें बनाने की ट्रेनिंग ली और फिर यहीं से निकला कुल्हड़ में पिज्जा धीरे-धीरे पूरे भारत में फेमस हो गया.
कुल्हड़ पिज्जा कपल की वजह से सोशल मीडिया पर इस पिज्जा को खासी पहचान मिल गई.