बैली फैट को घटाना है तो आज ही खाना शुरु कर दें ये सब्जियां
कई बीमारियों के कारण भी बैली फैट बढ़ने लगता है
अपनी लाइफस्टाइल में योग और पौष्टिक आहार को शामिल कर आप अपनी फिटनेस को कायम रख सकते हैं.
अपनी डाइट में कुछ सब्जियों को शामिल करने पर बैली फैट को घटाया जा सकता है.
पालक पोषक तत्वों से भरपूर होता है. जो पेट की चर्बी कम करने के लिए बेहतर सब्जी है.
हाई फाइबर और लो कलौरी वाला पालक लंबे वक्त तक पेट को भरकर रखता है.
गाजर का जूस बैली फैट को कम करता है.
ब्रोकली आंतों की चर्बी को कम करने का काम करता है.