Burnt Milk Tips  : जले दूध से बनाएं ये स्वादिष्ट चीजें ,हर कोई करेगा तारीफ  

आज हम आपको जले हुए दूध को इस्तेमाल करने के कुछ शानदार तरीके बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप भी इसे फेंकने की गलती तो कभी नहीं करेंगे।

बनाएं स्वादिष्ट रबड़ी

विधि :  दूध जल जाने पर आप इसकी मदद से स्वादिष्ट रबड़ी तैयार बनाकर खा सकते हैं। इसके लिए तले में जली खुरचन को अलग करके बचे हुए दूध को इस्तेमाल में लें। इसमें चीनी, इलायची पाउडर, केसर और केवड़े का पानी डालकर आप इसे ठीक तरह से पका लें और फिर फ्रिज में ठंडा करके खाएं।   

2 .बेकिंग के लिए यूज करें

दूध जल जाने पर आप इसे बेकिंग के लिए यूज कर सकते हैं। बता दें, इससे केक, कुकीज, ब्रेड इत्यादि चीजें तैयार की जा सकती हैं।

बनाएं कॉफी या चॉकलेट

बता दें कि जले हुए दूध की मदद से कॉफी या चॉकलेट रेडी कर सकते हैं, क्योंकि इन दोनों चीजों में स्वाद के मामले में थोड़ी कड़वाहट रहती है, ऐसे में इस दूध को आप इस इस्तेमाल में भी ले सकते हैं।