गर्मियों में पेट को रखना है ठंडा तो इस तरह बनाकर पियें लौकी का जूस

लौकी का जूस सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है

लौकी के जूस में कई पोषक तत्व होते हैं जो  सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं.

लौकी का जूस बनाने के लिए समाग्री- 250 ग्राम लौकी 3 करी पत्ते 1 बड़ा चम्मच काला नमक 25 ग्राम धनिया पत्ता 1 नींबू

लौकी को धोकर छीलकर काट लें. इसे धनिया पत्ती और करी पत्ता के साथ जूसर में डालें.

जूस को एक जग में छान लें. 

इसमें एक नींबू निचोड़ लें और इसे स्टरर की मदद से अच्छे से मिला लें

इसमें काला नमक छिड़कें और दोबारा मिलाएं

इसे गिलास में डालकर परोसें. ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है.