ये है दुनिया की सबसे गहरी नदी, कई मंजिला जहाज डूबने के बाद भी नहीं चलेगा मालूम

क्या आप दुनिया की सबसे गहरी नदी के बारें में जानते हैं

दुनिया की सबसे गहरी नदी कांगो नदी है. 

इस नदी की गहराई 200 मीटर यानी 656 फीट है.

कांगो नदी अफ्रीका में बहती है. 

जल विसर्जन के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नदी भी है.

इस नदी की लंबाई 4,700 किलोमीटर है.

ये दुनिया की चौथी सबसे लंबी नदी है.

भारत की सबसे गहरी नदी ब्रह्मपुत्र नदी है.