गर्मियों में फट रही हैं एड़ियां तो फॉलो करें ये टिप्स 

तेज गर्मी  के कारण पैरों की एड़ियां फटने लग जाती है

फटी एड़ियां न सिर्फ देखने में अजीब लगती हैं, बल्कि ये पैदल चलने में भी परेशानी करती है

आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

थोड़े से पानी में शहद को घोलना है और इसमें 20 मिनट तक पैर को डुबो कर रखें. फिर मुलायम कपड़े से पैरों को साफ कर लें

एक टब मे गुनगुना पानी लेकर उसमें दो से तीन चम्मच सेंधा नमक मिलाएं. इस पानी में 20 मिनट तक पैरों को डुबाकर रखें.

दो चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें शहद और सेब का सिरका डालें. इस पेस्ट को एड़ियों पर लगायें. 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें.

फटी हुई एड़ियों पर नारियल तेल लगाने से राहत मिलती है.