पैरों को बनाना है खूबसूरत तो फॉलो करें शहनाज हुसैन के बताए गए ये टिप्स

चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ पैरों की खूबसूरती भी बहुत मायने रखती है

लेकिन धूल मिट्टी और बदलते मौसम के कारण पैर ड्राई हो जाते हैं. एडियां फटने लगती हैं.

आज हम आपको शहनाज हुसैन के वो टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपके पैर खूबसूरत दिखेंगे. 

एक बाल्टी गर्म पानी में एक कप कच्चा शहद मिलायें. इस बाल्टी में अपने पैरों को करीब 10-15 मिनट तक भिगोकर रखें. इससे पैरों की ड्राइनेस दूर हो जायेगी. 

केले को मिक्सर में डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने पैरों पर लगाएं और कुछ मिनट तक सूखने दें. इसके बाद गर्म पानी से पैरों को धो लें. 

गुनगुने पानी में एक कप गर्म दूध मिलाना है और अपने पैरों को कुछ देर के लिए डुबोकर रखना है. थोड़ी देर बाद इसमें से पैरों को निकालकर तौलिए से पोछ लें. 

बताए गए इन टिप्स को अगर आप अपनायेंगे तो कुछ दिनों में ही आपके पैर खूबसूरत और मुलायम हो जायेंगे.