अंक शास्त्र में कुछ मूलांक के लोगों को बहुत लकी माना जाता है. इनमें 7 मूलांक के लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. किसी भी महीने की 7,16,25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है. इन तारीखों में जन्मे लोग अपने जीवन में खूब सफलता पाते हैं. जानते हैं इन मूलांक से जुड़ी खास बातें.
अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक के लोग बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज होते हैं. परीक्षा में यह लोग अक्सर ही टॉप करते हैं. अपनी मेहतन के बल पर ये लोग अपने परिवार का नाम रौशन करते हैं.
मूलांक 7 वाले बच्चे तो खुद भाग्यशाली होते ही है. इसके अलावा जिस परिवार में जन्म लेते हैं, उस परिवार की भी किस्मत चमका देते हैं. घर में सुख समृद्धि और धन दौलत बढ़ने लगता है. इन पर धन के देवता कुबेर की विशष कृपा होती है. कुबेर देव की कृपा से ये लोग जीवन में अपार दौलत और सफलता प्राप्त करते हैं.
इस मूलांक में जन्मे ज्यादातर लोग उच्चा शिक्षा हासिल करते हैं. यह लोग शानदार करियर बनाते हैं और लगातार तरक्की करते रहते हैं. इस मूलांक के लोग जिस भी क्षेत्र में जाते हैं, वहां खूब नाम और पैसा कमाते हैं. यह लोग बहुत कम उम्र में ही काफी लोकप्रियता पा लेते हैं.
मूलांक 7 के लोग अपने परिवार की सुख-समृद्धि को बढ़ाते हैं. इस मूलांक के लोग अपने घर में सभी के लाडले होते हैं. अपने कोमल स्वभाव के कारण इन्हें परिवार में सभी का खूब प्यार मिलता है. इस मूलांक के लोग कभी भी अपनी आजादी से समझौता नहीं करते हैं.
मूलांक 7 के लोग शक्तिशाली, संघर्षशील, और कभी हार न मानने वाले होते हैं. अति महात्वाकांक्षी होने के साथ यह लोग अच्छे विचारक भी होते हैं. अपनी भावनाओं को हर किसी के सामने ठीक से न कह पाने के कारण इनके दोस्तों की संख्या कम होती है।
मूलांक 7 वाले लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं. इनमें एक साथ एक से अधिक काम करने की क्षमता होती है. मूलांक 7 के लोग यदि व्यापार करते हैं, तो सफलता के चरम पर पहुंच जाते हैं. हालांकि ये नौकरी में भी उंचे पद पर पहुंचते हैं. यदि राजनीति करते हैं, तो ये लोग अच्छे राजनेता बनते हैं.
विवाह या प्रेम संबंधों की बात की जाय तो इस मूलांक के लोगों के प्रेम सम्बन्ध स्थायी नहीं रहते है. इनकी गंभीर प्रकृति की वजह से इनके पार्टनर इनका साथ लंबे समय तक नहीं दे पाते हैं. यह लोग प्रेम का दिखावा नहीं करते हैं लेकिन जिसे चाहते हैं उसका साथ पूरे दिल से निभाते हैं.
यह लोग देर से विवाह करते हैं. भले ही इनका प्रेम संबंध ज्यादा दिनों तक ना टिकता हो लेकिन इन मूलांक के लोगों का वैवाहिक जीवन सुखी रहता हैं. इनकी मित्रता प्रायः बुद्धि-जीवियो से होती हैं, स्थायी मित्र कम ही होते हैं, 1,2,3, 5, 6, 7 व 9 मूलांको वाले व्यक्तियों से ही अधिक पटती हैं|
जिन लोगों का मूलांक 7 होता है, उनके लिए 7, 16 और 25 तारीख शुभ रहते हैं। इनके लिए रविवार, सोमवार और गुरुवार के दिन शुभ रहते हैं। किसी भी काम की शुरुआत यदि इन तारीखों और वारों में की जाए, तो विशेष सफलता मिलती है।
यदि इनके स्वास्थ्य की बात की जाय तो मूलांक 7 वाले सामान्तः मानसिक रोगों से पीड़ित होते हैं, इसके आलावा कमजोरी, पाचन-दोष, रक्तचाप कम या ज्यादा होना, त्वचा रोग, नज़र कमजोर होना आदि रोगों से भी इन्हें परेशानी हो सकती है।
रंगों की बात करें तो इनके लिए हल्का पीला व लाल रंग अनुकूल होता है। यदि ये लोग अपने ऑफिस तथा शयनकक्ष के पर्दे, बेडशीट एवं दीवारों के रंग का प्रयोग इन रंगों से करते है तो भाग्य भी इनका साथ देता है। अपने आस-पास के वातावरण को इन रंगों से सराबोर रखना शुभ फलदायी होता है।