सफेद रंग की नंबर प्लेट सिर्फ उन गाड़ियों पर लगाई जाती है, जो प्राइवेट यूज के लिए होती हैं. जो कारडीजल या पेट्रोल या सीएनजी से चलती है तो उसका नंबर प्लेट सफेद ही होगा.
सफेद रंग की नंबर प्लेट
पीले रंग की नंबर प्लेट केवल उन गाड़ियों पर लगाई जाती है जो सार्वजनिक होते हैं यानी जिनका कमर्शियल इस्तेमाल होता है.
पीले रंग की नंबर प्लेट
लाल रंग की नंबर प्लेट केवल भारत के राष्ट्रपति और राज्यपाल ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
लाल रंग की नंबर प्लेट
हरे रंग की नंबर प्लेट केवल इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही लगाए जाती है.
हरे रंग की नंबर प्लेट
नीले रंग की नंबर प्लेट का इस्तेमाल केवल विदेशी प्रतिनिधियों के द्वारा किया जाता है. नीले रंग की नंबर प्लेट गाड़ी देखते ही आप समझ जायें इनमें विदेशी राजदूत या राजनयिक यात्रा कर रहे हैं.
नीले रंग की नंबर प्लेट