बारिश में किसी जन्नत से कम नहीं है महाराष्ट्र की ये जगहें, घूमने का बनायें प्लान

जुन्नर शहर  पुणे के पास है. ये शहर गुफाओं, किले और खूबसूरत नजारों के लिए मशहूर है

जुन्नर

अलीबाग समुंद्र तट पर बसा हुआ है. ये शहर किसी आईलैंड से कम नहीं है. 

अलीबाग

महावलेश्वर महाराष्ट्र का खूबसूरत पर्यटन स्थल है. मानसून के वक्त यहां की खूबसूरती और बढ़ जाती है. 

महाबलेश्वर 

महाराष्ट्र में स्थित माथेरान भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन है. यहां पर आम गर्मियों की छुट्टियां बिता सकते हैं. 

माथेरान

मालेशज घाट अपने पहाड़ियों औऱ झरनों के लिए मशहूर है

मालशेज घाट

अंबोली महाराष्ट्र का छोटा सा हिल स्टेशन है. यह सहयाद्रि पर्वतमाला के लिए मशहूर है

अंबोली 

बारिश के मौसम में लोनावाला का नजारा देखने लायक होता है. 

लोनावाला