जानिए कहां बनती है दुनिया की सबसे बड़ी रोटी 

अर्मेनिया में दुनिया की सबसे बड़ी रोटी बनाई जाती है

इस रोटी को वहां पर लावश कहा जाता है 

लावश आम रोटी से काफी  बड़ी और चौड़े आकार की होती है 

ये रोटी इतनी ज्यादा बड़ी और चौड़ी होती है कि तंदूर से निकालकर इसे फोल्ड करके रखा जाता है 

आपको बता दें कि ये रोटी इतनी बड़ी होती है कि हमारे यहां के लगभग 08 से 10 रोटी के बराबर एक रोटी होती है.

इस रोटी को बनाने में पानी, ईस्ट, चीनी और नमक का इस्तेमाल किया जाता है 

कई बार तो इसे तंदूर में डालने से पहले इस पर तिल और अफीम के बीज भी छिटक दिए जाते हैं.