चाहिए निखरी और खिली त्वचा तो दही का चेहरे पर इस तरीके से करें इस्तेमाल

पेट को ठंडी रखने वाली दही स्किन को भी निखारने का काम करती है 

चेहरे पर दही लगाने से आपको ऐसा निखार मिलेगा जो महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडेक्ट्स भी नहीं दे पाते हैं 

अगर आप रोजाना चेहरे पर दही लगाते हैं तो आपको ऐसा नेचुरल निखार मिलेगा जो देखेगा देखता ही रह जायेगा 

दही में ऐसे कई पोषक तत्व होते हैं जिसे चेहरे पर लगाने से ये स्किन को मॉइश्चराइज करता है 

अगर आप नियमित रुप से चेहरे पर दही लगाते हैं तो खुजली, तव्चा में दाने निकलना और चिपचिपाहटपन दूर होता है 

दही में गुड फैट से आपकी स्किन के एजिंग के निशान और झुर्रियां भी कम होती है 

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को गहराई से साफ करता है और चमकदार बनाता है. सनबर्न या पिग्मेंटेशन के कारण मुरझाई स्किन पर दही लगाने से खोया हुआ निखार वापस आ सकता है.