भविष्य में आने वाले संकट के संकेत देती हैं ये घटनाएं, न करें अनदेखी

जीवन में सुख-दुख लगे ही रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मान्यता है कि आसपास मौजूद चीजें और होने वाली घटनाएं आपको जीवन में आने वाले शुभ-अशुभ समय के लिए आगाह करते रहते हैं। इसी प्रकार भविष्य में आने वाले संकटों के भी कुछ ऐसे संकेत पूर्व में ही मिलने लगते हैं। 

तुलसी का सूखना : घर के आंगन में लगा हुआ तुलसी का पौधा अचानक से मुरझाने लगे और सूख जाए तो इसे दुर्भाग्य का संकेत माना जाता है। मान्यता है कि तुलसी परिवार के सदस्यों पर आने वाली विपदा को अपने ऊपर ले लेती है और सूख जाती है। इसलिए सावधानी बरतें।

मृत पक्षी : यदि आपको अपने घर की छत पर मरा हुआ कबूतर या अन्य कोई पक्षी मिले तो इसे बहुत अशुभ संकेत माना जाता है। यह इस बात का संकेत माना जाता है कि घर के बच्चों पर कोई मुसीबत आने वाली है या उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

तेल का गिरना :  यदि फर्श पर अचानक से तेल गिर जाए और वह धीरे-धीरे नहीं बल्कि पानी की तरह तेज बहाव से बहने लगे तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपके कारोबार या नौकरी में कोई घाटा हो सकता है या तरक्की में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं।

घड़ी का बंद पड़ना :  घर में बंद पड़ी हुई घड़ी को बहुत अशुभ माना जाता है। घड़ी केवल समय ही नहीं बताती बल्कि इसका संबंध आपके भाग्य से भी माना गया है। ऐसे में यदि घड़ी अचानक चलते हुए बंद पड़ जाए तो आपको संकटों का सामना करना पड़ सकता है या आपके बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं।

पूजा-पाठ में विघ्न : अगर किसी कारण से पूजा में लगातार बाधा आ रही है तो इसे नकारात्मक शक्तियों के प्रवेश का संकेत माना जाता है। यदि पूजा में बाधा आती है या आप जाने-अनजाने पूजा के दौरान बार-बार गलती करते हैं तो आपको भविष्य में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।

पूजा की थाली गिरना : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूजा करने के लिए जाते समय अचानक से पूजा की थाली का गिर जाना, भविष्य में होने वाली अशुभ घटना का संकेत माना जाता है। ऐसा होने पर तुरंत ही परमात्मा से अशुभ घटना के प्रति रक्षा करने की प्रार्थना करें।

बार-बार कांच टूटना : दर्पण या कांच का टूटना एक सामान्य घटना है। लेकिन अगर किसी कारण से घर में बार-बार शीशे टूटते हैं तो यह आर्थिक परेशानी का संकेत हो सकता है। साथ ही कांच को बार-बार तोड़ना धार्मिक दृष्टि से शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए टूटे शीशे को तुरंत घर से बाहर फेंक देना चाहिए।

घर में कलह की स्थिति : हर परिवार में छोटे-बड़े झगड़े होते हैं, लेकिन अगर ये रोज हो जाएं तो समझ लें कि घर में नकारात्मक ऊर्जा है। घर के सदस्यों के बीच कलह और मतभेद के कारण परिवार में हमेशा वाद-विवाद होता रहता है, ये घर की आर्थिक स्थिति के बिगड़ने के संकेत हैं।

दूध गिरना : अगर आपके हाथ से दूध का गिलास छूटकर जमीन पर गिर जाता है या फिर उबलकर बर्तन से बाहर आ जाता है तो ये भी बहुत अशुभ संकेत है। दूध का संबंध चंद्रमा से माना जाता है। ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि दूध का गिरना जीवन में आर्थिक संकट के आने का संकेत होता है। 

नमक गिरना: यदि आपके हाथ से किचन या खाने की टेबल पर बार-बार नमक गिर जाता है तो शुक्र और चंद्रमा के कमजोर होने का संकेत है। यह लोगों की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों का संकेत होता है। ऐसे लोगों की पार्टनर के साथ हमेशा अनबन रहती है। दांपत्य जीवन बिखरा हुआ सा रहता है।