भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व चीफ भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) व उनके सेक्रेटरी विनोद तोमर पर दिल्ली कोर्ट द्वारा महिला रेसलरों के मामले में आरोप तय करने के बाद जहां विनेश व संगीता फोगाट के परिजनों ने बेटियों के संघर्ष को सलाम करते हुए न्यायपालिका पर भरोसा जताया। वहीं बृजभूषण को कोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा मिलने की उम्मीद जताई।
गांव बलाली में परिजनों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में बेटियों के साथ ऐसा करने वालों का कई बार सोचना पड़ेगा।
द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने शनिवार को चरखी दादरी जिले के गांव बलाली में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खिलाड़ियों का आंदोलन रंग लाया और उनकी जीत हुई है। उन्होंने बृजभूषण को कोर्ट से उम्र कैद की सजा मिलने की उम्मीद जताई। वहीं कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद बिना भय के अब बेटियों रेसलिंग कर सकेंगी। यह बेटियों के हौसले को सलाम है जो उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी और बृजभूषण पर आरोप तय हुये हैं।
डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह और सचिव विनोद तोमर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 ए और 506 के तहत आरोप तय किए जाना, 18 महीनों से आंदोलित महिला पहलवानों के लिए जीत की और एक कदम है
प्रेस स्टेटमेंट
10 मई 2024रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के तत्कालीन अध्यक्ष,…
— Sangeeta Phogat (@sangeeta_phogat) May 10, 2024
वहीं विनेश फोगाट के भाई हरविंद्र फोगाट ने कहा कि बाहुबली व ताकतवर के खिलाफ बेटियों का संघर्ष रंग लाया है। बेटियों के साथ गलत करने वालों के दिन लद चुके हैं और अब बेटियां रेसलिंग में पहले की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन कर देश के लिए मेडल जीत सकेंगी।
बृजभूषण से टक्कर लेने के बाद भी विनेश फोगाट सहित अन्य महिला रेसलरों ने ऐसे माहौल में ओलंपिक क्वालीफाई किया है। अब कोर्ट के ये उम्मीद है कि जल्द से जल्द बृजभूषण व राजीव तोमर को उम्र कैद की सजा मिले। वहीं उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों के संघर्ष के कारण ही बृजभूषण का टिकट काटकर बेटे को देनी पड़ी।
बृजभूषण पर आरोप तय हो गये हैं. माननीय कोर्ट का धन्यवाद. महिला पहलवानों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत है. देश की बेटियों को इतने कठिन समय से गुजरना पड़ा है, पर यह फ़ैसला राहत देगा. जिन लोगों ने महिला पहलवानों को ट्रोल किया था उनको भी शर्म आनी चाहिए.
🇮🇳 सत्यमेव जयते 🫡 pic.twitter.com/3IBUKCfzog— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 10, 2024