Saturday, November 23, 2024
Homeदेशचारधाम यात्रा पर जाने वाले ध्यान दें! उत्तराखंड में बदला मौसम, ऑरेंज...

चारधाम यात्रा पर जाने वाले ध्यान दें! उत्तराखंड में बदला मौसम, ऑरेंज अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather Update : चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) शुरू हो चुकी है। वहीं उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर में मौसम खराब होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने 13 मई तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। इन जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। कुछ जगहों में भारी बारिश की भी संभावना है।

मौसम विभाग की ओर से तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम आने वाले अपने साथ गर्म कपड़े और रेन कोट जरूर लाएं। बारिश के दौरान यात्रा न करें।

वहीं शनिवार को बारिश के कारण बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे पर सिरोबगड़ के पास मलबा गिरने से मार्ग बंद हो गया।

बता दें कि शुक्रवार को यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद दोपहर में मौसम बदल गया और झमाझम बारिश हुई। इससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही श्रद्धालुओं भीड़ से रास्ते में कई किलोमीटर तक जाम लग गया। वहीं चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही पंजीकरण का आंकड़ा 23 लाख के पार पहुंच गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular