हिमाचल का मिनी इजरायल 'कसोल',  घूमने के लिए ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन 

रिलैक्स करने के लिए यूं तो कई तरीके हैं, लेकिन इन तरीकों में सबसे बेहतरीन घूमना-फिरना है। किसी शांत जगह पर कुछ दिन बिताने से आपका मन पूरी तरह से पॉजिटिव हो सकता है। घने जंगल और बर्फीले पहाड़ घुमक्कड़ों को अपनी और खूब आकर्षित करते हैं।

हिमाचल में मिनी इजराइल के नाम से प्रसिद्ध पार्वती घाटी में पार्वती नदी के तट पर बसा यह छोटा सा गाँव, कसोल बहुत ही मनोरम है। अगर आप भी प्रकृति के संग रहने और रोमांचक यात्राएं करने का शौक रखते हैं तो कसोल आपके लिए सबसे बेहतरीन पर्यटक स्थल हैं। 

पार्वती नदी के किनारे और देवदार के पेड़ों के बीच बसा यह गांव ट्रैकिंग, कैपिंग के लिए सबसे बेहतरीन स्थान हैं। यहां से मलाणा, तोष, पुलगा, तुलगा, बरशैणी जैसे मनमोहन स्थल हैं। विदेशी पर्यटकों की आमद भी सबसे अधिक कसोल में रहती है।

कसोल में नेचर पार्क और पार्वती नदी किनारे जगह-जगह पर लगी कैंपिंग साइट आपको आकर्षित करेंगे। इसके साथ ही यहां पर एक शांत वातावरण आपको प्रकृति का असली एहसास करवाएगा। 

पार्वती नदी : पार्वती नदी कसोल में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। इस नदी का पानी मनतलाई ग्लेशियर से निकलता है और पार्वती घाटी से कुल्लू के पास ब्यास नदी में बहता है। यहां पर आप वॉटरफॉल जैसे सुंदर दृश्यों का लुत्फ उठा सकते हैं।

मणिकर्ण हॉट स्प्रिंग : कुल्लू में पार्वती नदी के किनारे कसोल से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मणिकर्ण एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है। यहां पर मौजूद प्राकृतिक गर्म पानी के झरने में चिकित्सीय गुण होते हैं। यह पानी इतना गर्म होता है कि इससे लंगर में बनाने के लिए चावल उबाले जा सकते हैं।

तोश गांव :कसोल के सबसे शांत गांवों में से एक तोश गांव में यूरोपीय प्रभाव देखने को मिलता है।  तोश नदी के तट पर स्थित ये जगह बेहद खूबसूरत है। यह जगह अपनी हिप्पी संस्कृति और अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पर्यटकों के बीच खूब फेमस है। 

मलाना : कसोल क्षेत्र में मलाना सबसे पुराने गांवों में से एक है, जो अपनी पांरपरिक विरासत के लिए लोकप्रिय है। यहां पर एक जमलू देवता मंदिर स्थित है, जो स्थानीय लोगों के लिए आध्यात्मिक महत्व रखता है। यहां के लोग खुद को सिकंदर के वंशज मानते हैं और इसलिए गांव को ‘भारत का छोटा ग्रीस’ कहा जाता है।

खीरगंगा चोटी: कसोल के दर्शनीय स्थलों में से एक खीरगंगा चोटी हरी-भरी पहाड़ियों के मनोरम दृश्यों के कारण लोकप्रिय है। पार्वती घाटी के पास स्थित खीरगंगा ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए भी मशहूर है। यहां पर शुरुआती लोग इन गतिविधियों को आसानी से कर सकते हैं।

तीर्थन घाटी: तीर्थन घाटी स्वर्ग की तरह दिखता है और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के लिए काफी मशहूर है। इसे यूनेस्को विरासत स्थल की सूची में शामिल किया गया है। यहां आप जंगलों में घूम सकते हैं, नदी किनारे कैम्पिंग कर सकते हैं, ट्रैकिंग कर सकते हैं, झरनों या ट्राउट एंगलिंग को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

छलाल गांव : कसोल में सबसे ज्यादा इजरायली टूरिस्ट आते हैं. छलाल गांव में आपको इजरायल संस्कृति देखने को मिलेगी. छलाल गांव समुद्र से 5366 फीट की ऊचांई पर है. छलाल में आपको कई रेस्टॉरेंट्स मिलेंगे जहां इजारयली खाना परोसा जाएगा.

पुल्गा गांव : अगर आप एक बैकपैकर हैं और कुछ ऑफबीट प्लेसेस को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो पुल्गा विलेज आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. कसोल के इस गांव में बहुत सारे चाय के बागान हैं.  डिजिटल दुनिया की हलचल से दूर, प्राकृतिक सुंदरता के बीच आप यहां एक दिन का आनंद ले सकते हैं.

नैना भगवती मंदिर : पार्वती नदी पर स्थित यह पौराणिक नैना भगवती मंदिर काफी फेमस है। लकड़ी से बना यह मंदिर दूर से बौद्ध मठ जैसा दिखता है।