Saturday, November 23, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवरोहतक की इस कॉलोनी में हेडपंप का पानी पीने को मजबूर लोग,...

रोहतक की इस कॉलोनी में हेडपंप का पानी पीने को मजबूर लोग, बोले – कैंप लगाने से कैसे होगा समाधान

रोहतक। रोहतक की अधिकतर कलोनियों में पीने का पानी नहीं आ रहा और अगर किसी कलोनी में आ भी रहा है तो 20 मिनट से भी कम। साथ ही कुछ जगहों पर उन 20 मिनटों में भी गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। ऐसे में लोग परेशान हो गए हैं विभागों में शिकायतें दे देकर। लेकिन पिछले एक सप्ताह से शहर की अधिकतर कॉलोनियों में पीने का पानी ही नहीं आ रहा। ऐसे में दूषित पेयजल आने का तो सवाल ही नहीं उठता। कई कॉलोनियों के लोग हैंडपंप से पानी भरकर ला रहे हैं तो कहीं पानी के कैंपर खरीद कर दैनिक कार्य किए जा रहे हैं। आने वाले सप्ताह में हालात और खराब हो सकते हैं।

यहां नहीं पहुंच रहा पानी

शहर के लाढ़ौत रोड, बंसत विहार, छोटूराम नगर, सुखपुरा, उत्तम विहार, हनुमान कालोनी, गोहाना अड्डा, अशोक नगर, प्रेम नगर, सरकूलर रोड, हाउसिंग बोर्ड, कन्हेली रोड, सेक्टर एक दो में भी पानी की भारी किल्लत बनी हुई है और लोगों को टैंकरों का साहरा लेना पड़ रहा है। नहरों में पानी आने के बाद ही समस्या का समाधान हो पाएगा।

हैंडपंप का पानी ढो कर ला रहे लोग

वार्ड 19 में स्थित ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोग काफी दिन से परेशान हैं। ज्यादातर घरों में पानी ही नहीं पहुंच पा रहा। जिसकी वजह से लोगों को हैंडपंप से पानी भरकर लाना पड़ता है। एक ही नल होने की वजह से यहां भीड़ लग जाती है। ऐसे में लोगों में काफी रोष व्याप्त है। कॉलोनी निवासी जसबीर कुमार ने बताया कि अगर अभी पीने के पानी के लिए लोगों का यह हाल है तो आगे जून जुलाई की गर्मियों में क्या हाल होगा। लोगों को पीने के पानी के लिए घर से लगभग दो से ढाई किलोमीटर दूर कन्हेली मोड़ पर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया यहां एक ही नल होने की वजह से भारी भीड़ लग जाती है। पानी नहीं मिलने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को कहना है कि पानी पर्याप्त नहीं मिल रहा।

जेई ने सुनी समस्याएं

इस दौरान कॉलोनी के लोगों की समस्या सुनने के लिए जेई मयंक भारद्वाज मौके पर पहुंचे। जहां लोगों ने बताया कि कुछ मकानों में पांच दस मिनट के लिए पानी आ रहा है। जो पीने के लिए पर्याप्त नहीं है। इसके अलावा अधिकतर मकानों में पानी ही नहीं आ रहा। जेई ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द करवाया जायेगा। लेकिन साथ ही एसडीओ राजेश रोहिल्ला ने कहा कि अधिकतर कॉलोनियों में एक समय पानी की सप्लाई दी जा रही है। जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहां टैंकर भेजे जा रहे है। अभी जलघरों में कुछ पानी बचा हुआ है। बाकि नहर में पानी आने के बाद ही हालात सामान्य हो पाएंगे। तब तक के लिए लोगों को संयम रखना होगा।

शिकायतों की वजह से विभाग ने लगाए कैंप

हाल ही में पेयजल सम्बंधित शिकायतें बढ़ने के बाद जिला उपायुक्त अजय कुमार ने विभाग की मीटिंग ली थी और अधिकारियों को कैंप के माध्यम से लोगों के बीच जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी वजह से जन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की पेयजल सम्बंधित समस्या को निपटाने के लिए कैंप लगाने शुरू किए हैं। अभी तक चार कैंप लगाए गए हैं लेकिन इन कैंप में आए दिन गिनी चुनी समस्याएं ही पहुंच रही हैं। बुधवार को झज्जर रोड पर लगाए गए कैंप में भी ज्यादा शिकायतें नहीं पहुंची। आज बृहस्पतिवार को झज्जर रोड स्थित जलघर में कैंप लगाया गया है, जहां जेई अपनी टीम के साथ सुबह नौ बजे से एक बजे तक समस्याएं सुनने के लिए बैठे हैं और उनका समाधान करवाएं जाएंगे। लेकिन शहर के लोगों का कहना है कि लोगों की चप्पलें घिस गई हैं जन स्वास्थ्य विभाग में शिकायतें करने को लेकर। लेकिन अधिकारीयों ने कुछ नहीं सुना। अब कैंप लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। क्या कैंप लगाने का झांसा देने से समस्या का समाधान हो जायेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular