गर्मियां शुरु होते ही लोगों को त्वचा से संबंधी कई समस्याएं घेरने लगती हैं। इस मौसम में तेज धूप और गर्मी की वजह से स्किन झुलसने लगती है। जिसकी वजह से त्वचा न सिर्फ डल और रूखी लगने लगती है बल्कि चेहरे पर रिंकल्स भी समय से पहले ही नजर आने लगते हैं।
गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे की खोई रौनक वापस लौटा सकती है। ये प्राकृतिक होने की वजह से स्किन को ठंडक देकर उसे हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखती है। मैग्नीशियम क्लोराइड की गुणवत्ता के साथ, मुल्तानी मिट्टी मुंहासों को कम करने और ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करती है।
मुल्तानी मिट्टी में एसिडिक गुणों के साथ-साथ खनिज पदार्थों के भी गुण हैं। इसका एसिडिक नेचर स्किन के पीएच को बराबर करता है और स्किन टोन को ठीक करता है। आइए जानते हैं चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से मिलते हैं कौन से फायदे और क्या है इसे चेहरे पर लगाने का सही तरीका।
मुल्तानी मिट्टी का उपयोग विभिन्न प्रकार के फेस पैक बनाने के लिए किया जा सकता है। मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का उपयोग चेहरे के दाग-धब्बे, मुँहासे, झुर्रियों और त्वचा की अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है।
मुलतानी मिट्टी में बादाम के कुछ टुकड़ों को कूटकर डाल दीजिए और उसी में कुछ मात्रा में दूध मिला लीजिए. इसे चेहरे पर लगाने से चेहरा कोमल भी बना रहेगा और साफ भी हो जाएगा.
धूप में ज़्यादा देर रहने से या प्रदूषण के कारण चेहरे पर दाग-धब्बे बन जाते हैं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी, पुदीना पाउडर और दही का पैक बनाकर दाग वाली जगह लगाए और सूखने पर गुनगुने गर्म पानी से धो लें। रोजाना इस्तेमाल से दाग-दब्बे धीरे-धीरे कम होने लगते है।
जिन लोगों को फेस पर एलर्जी की परेशानी रहती है, उन्हें हर रोज मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर लगाना चाहिए. इससे उन्हें काफी फायदा होगा. इसे मिलाकर लगाने से फेस को ठंडक मिलेगी और निखार आएगा. इस पेस्ट को लगाने से चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल साफ हो जाता है.
चंदन पाउडर में एक चम्मच टमाटर का रस मिला लीजिए. अब इसे मुलतानी मिट्टी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं.
मुँहासों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में नीम का पेस्ट, गुलाब जल, एक चुटकी कपूर, और चार-पाँच लौंग को पीसकर एक पैक बनाये। चेहरे पर मुँहासो वाली जगह पर अच्छी तरह लगाकर रखें। सूखने के बाद पानी से धो लें।फेस पर लगाए। मुँहासों का निकलना कम करने में मदद करता है।
झुर्रियों को उम्र से पहले आने से रोकने के लिए एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच दही लें और उसमें एक अंडा फोड़कर डालें। इस पैक को अच्छी तरह से मिला लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने गर्म पानी से धो लें। इससे आपको अलग ही तरह का ताजगी महसूस होगा।
चेहरे पर शाइनिंग लाने के लिए थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी लें और इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिक्स करके पैक बना लें। फिर इसे 15 मिनट के लिए फेस पर लगाएं. इस पैक में एंटी-इंफ्लामेट्री गुण होते हैं, जिससे फेस पर सूजन की परेशानी कम होती है. साथ ही इससे स्किन टाइट होती है.