सनग्लासेस केवल धूप से ही नहीं बचाते बल्कि स्टाइलिश लुक भी देते हैं. सनग्साल पहनने वाले पुरुष या महिला को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगता ही है। ऐसे में अब आपको भी स्टाइल के मामले में आगे रहना है तो ट्रेंडी सनग्लास या गॉगल्स पहनना चाहिए।
सनग्लासेस पहनने से आपकी पर्सनैलिटी में भी निखार आता है और इसको पहनने के बाद आप बहुत ही अलग दिखते हैं। सनग्लास पहनते ही आप कूल दिखने लगते हैं। आपका लुक सामने वाले को इंप्रेस करने के लिए काफी होता है। आप इन्हे फॉर्मल या कैजुअल किसी भी ड्रेस के साथ इनको बेधड़क पहन सकते हैं।
मार्केट में लेटेस्ट स्टाइल और कलर के सनग्लास आसानी से मिल जाएंगे। इनको आप अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन या किसी फैशन स्टोर या शॉपिंग मॉल से खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने चेहरे के आकार पर फिट बैठने वाला चश्मा भी चुन सकते हैं।
धूप से बचने वाले चश्मे को खरीदने से पहले आपको अपने चेहरे का आकार जानना होगा। फेस कट जानने के बाद आप खुद के लिए सही साइज का सनग्लास ले पाएंगे। चश्मे को खरीदने के दौरान अपनी पसंद के अनुसार स्टाइलिश चश्मे ले सकते हैं।
आप भी सनग्लासेस के कुछ ट्रेंडी डिजाइन अपने एक्सेसरीज कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं. सनग्लासेस के ट्रेंडी डिजाइन के लिए आप सेलेब्स के इन लुक्स से भी टिप्स ले सकते हैं.
रेट्रो कैट आई सनग्लासेस : ये आपको विंटेज लुक देते हैं. महिलाएं इस तरह के चश्मे भी ट्राई कर सकते हैं. इसके स्टाइलिश फ्रेम और उपस्वेप्ट कॉर्नर आपको खूबसूरत लुक देने का काम करेंगे.
राउंड शेप सनग्लासेस :आप ट्रेंडी राउंड शेप सनग्लासेस भी वियर कर सकते हैं. इस तरह के फ्रेम आपको रेट्रो वाइब देते हैं. आप किसी भी आउटफिट के लिए इस तरह के सनग्लासेस ट्राई कर सकते हैं. ये फ्रेम आपको कूल लुक भी देते हैं.
ओवरसाइज्ड स्क्वायर फ्रेम: अधिकतर सेलेब्स ओवरसाइज्ड स्क्वायर फ्रेम के सनग्लासेस पहनें नजर आते हैं. ये फ्रेम आपको ड्रामेटिक और एलिगेंट लुक देते हैं. आप इस तरह के फ्रेम के लिए क्लासिक ब्लैक कलर भी चुन सकते हैं.
वेफरर सनग्लासेस : आप अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं. ये आइकॉनिक डिजाइन है. ये हर फेस शेप पर सूट करते हैं. कैजुअल और फॉर्मल हर लुक के लिए इस तरह के चश्मे कैरी कर सकते हैं.