चाय बनाने वाले बर्तन के चारों ओर बेकिंग सोडा डालकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें. अब डिशवॉश और पानी से इसे धो लें. इससे चाय का बर्तन आसानी से साफ हो जायेगा
बेकिंग सोडा
आधा नींबू काटकर जले हुए चाय के बर्तन पर रगड़े. इसमें गर्म पानी डालकर छोड़ दें. बर्तन साफ हो जायेगा.
नींबू
चाय के जले बर्तन पर सिरका और बेकिंग सोडा मिलाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. कुछ देर में ही बर्तन साफ हो जायेगा
सिरका
अगर बर्तन जल गया है तो उसमें 2 चम्मच नमक डालें और फिर पैन को पानी से भरकर लिक्विड डिशवॉशर सोप डालकर हल्का गरम कर लें
नमक
इसे 1 घंटे तक ऐसे ही छोड़ने के बाद चम्मच से घिसें. फिर जूने से बर्तन साफ करें. बर्तन एकदम चमक जायेगा
इन टिप्स की सहायता से आप अपने जले हुए बर्तन को एकदम नया जैसा चमका सकते हैं