बिना छिलके वाले छोटा सा फल करता है बड़ा धमाका, फायदे सुनकर रह जायेंगे हैरान 

फलों को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. लोगों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से फलों का सेवन करना चाहिए. इनमें नेचुरल पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर में पहुंचकर मजबूती प्रदान करते हैं और बीमारियों से बचाते हैं. लाभकारी होने की वजह से फलों के प्रति लोगों का एक विशेष आकर्षण रहता है.

अधिकतर फल मीठे होते हैं, जबकि कुछ फल खट्टे या खट्टे-मीठे होते हैं. लोगों को सभी तरह के फल खूब पसंद आते हैं. आज आपको ऐसे फल के बारे में बता रहे हैं, जो दिखने में छोटा और बिना छिलके का होता है, और जिसमे कोई गुठली या बीज भी न यही होता लेकिन शरीर को बड़े फायदे पहुंचा सकता है. 

इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है और हर जगह आसानी से मिल जाता है. यह फल शहतूत है. शहतूत में तमाम पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो इसे सेहत के लिए बेहद खास बना देते हैं. शहतूत का सेवन करने से शरीर को कई जबरदस्त फायदे हो सकते हैं. इनके बारे में सभी के लिए जानना जरूरी है.

हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार शहतूत दिखने में ब्लैकबेरी जैसा होता है. इसका स्वाद लाजवाब होता है. शहतूत को ताजा और सुखाकर दोनों तरह से खाया जाता है. शहतूत की सैकड़ों प्रजातियां होती हैं, लेकिन सफेद, लाल और काला शहतूत सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. 

शहतूत में आयरन, विटामिन C, मैग्नीशियम, फाइबर और कैल्शियम समेत तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं. शहतूत खाने से कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर और कैंसर के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है. चीनी हर्बल चिकित्सा में कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता रहा है.

शहतूत पाचन के लिए अच्छा होता है. शहतूत में डाइटरी फाइबर होता है, जो पेट साफ करने में मदद करता है. यह स्वादिष्ट फल पाचन तंत्र में सुधार कर सकता है. कब्ज, पेंट में ऐंठन और सूजन के रोगियों के लिए यह फल रामबाण साबित हो सकता है.

शहतूत शरीर में जमे बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम कर सकता है. बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए आप शहतूत की चाय और शहतूत की पत्ती का अर्क पी सकते हैं. इस फल को हार्ट के लिए अच्छा माना जाता है और यह दिल की बीमारियों का खतरा कम कर सकता है.

शहतूत ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है. शहतूत में कुछ ऐसे रसायन होते हैं, जो टाइप 2 डायबिटीज के इलाज में उपयोग किए जाने वाले रसायनों के समान होते हैं. ये यौगिक ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं.

शहतूत आंखों की रोशनी के लिए अच्छा होता है. शहतूत में ज़ेक्सैन्थिन होता है, जो हमारी आंखों को बनाने वाली कोशिकाओं में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करता है. यह रेटिना को हानिकारक पराबैंगनी किरणों से भी बचाता है. इसमें मौजूद कैरोटीनॉयड मोतियाबिंद और मैक्यूलर डिजनरेशन जैसी बीमारियों को रोकने में सहायता करता है.

शहतूत ब्रेन हेल्थ को भी बढ़ावा देता है. यह ब्रेन में कैल्शियम की जरूरत को पूरा करता है. यह अल्जाइमर के लिए भी एक बेहतरीन इलाज है. शहतूत में पाया जाने वाला कैल्शियम हड्डियों को भी मजबूती देता है. शहतूत  में एल्कलॉइड और विटामिन सी होते हैं, जो इम्यूनिटी मजबूत करते हैं.

शहतूत एंथोसायनिन से भरा होता है जो कैंसर कोशिकाओं को दूर रखता है। इसमें रेस्वेराट्रोल भी होता है, जिसे एंटी-कैंसर गुणों के लिए जाना जाता है और इस प्रकार यह कोलन कैंसर, स्किन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और थायरॉयड से लड़ने में मदद करता है।

शहतूत में लिवर को मजबूत करने की क्षमता होती है। शहतूत में मौजूद फ्लेवोनोइड्स होने की वजह से यह हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में भी मददगार है। यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज को रोकने में मदद कर सकता है।