गर्मियों में चिपचिपे बाल से पाना है छुटाकारा तो जावेद हबीब के बताए ये 3 टिप्स आएंगे काम

अगर आपके बाल डैमेज फ्री, सिल्‍की हैं और ये हर वक्‍त संवरे से दिखते हैं तो यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं

गर्मी के मौसम में धूप और पसीनों की वजह से बालों को फ्रेश रखना मुूश्किल लगता है. गर्मी की वजह से बालों की जड़ों में पसीना भर जाता है और बाल चिपचिपे हो जाते हैं

ये परेशानियां बालों को डैमेज कर देती हैं और इनका ग्रोथ भी रुक जाता है.

आइए जानते हैं कि गर्मी में बालों की देखभाल करने के बारे में हेयर एक्‍सपर्ट जावेद हबीब का क्‍या कहना है.

आप जब भी शैंपू करें तो पहले बालों में किसी भी तरह का तेल जरूर लगाएं. तेल लगाने के बाद जब आप शैंपू करेंगे तो इससे बाल हेल्‍दी रहेंगे और सिल्‍की भी रहेंगे.

हेयर ऑयल

मुलेठी बालोंं को  नेचुरली नरिश करता है जिससे हर तरह की परेशानियां दूर रहती है. इसके लिए आप दो से तीन चम्‍मच मुलेठी का पाउडर लें और पानी मिलाकर पेस्‍ट बना लें. अब हर हफ्ते इसे बाल की जड़ों पर लगाएं और धो लें.

मुलेठी हेयर मास्क

समय समय पर बालों को ट्रिम करना जरूरी होता है. इसलिए 6 से 8 हफ्ते में एक बार बालों की ट्रिमिंग जरूर कराएं. इससे बालों की ग्रोथ अच्‍छी रहती है और ये हेल्‍दी दिखते हैं.

हेयर ट्रिमिंग