बांधनी शब्द संस्कृत के शब्द बांध से लिया गया है जिसका मतलब होता है बांधना. ये साड़ियां बहुत ही पतले कपड़े से बनाई जाती है और इन्हें पहनने के बाद बहुत कंफर्टेबल होते हैं. बांधनी साड़ी को आप किसी भी पार्टी या फिर किसी भी ओकेजन के लिए स्टाइल कर सकती हैं.
बांधनी साड़ी
लहरिया साड़ी अपने क्रिस क्रॉस पैटर्न के लिए जानी जाती है, ये आपको जॉर्जेट, शिफॉन, कॉटन, क्रीप जैसे हर मैटेरियल में मिल जाते हैं. गर्मियों में पहनने के लिए ये पर्फेक्ट माने जाते हैं. सॉफ्ट फैब्रिक के वजह से ये महिलाओं को बहुत पसंद आते हैं.
लहरिया साड़ी
नई दुल्हनों को गोटा पट्टी साड़ी बहुत पसंद आती है. हर राजस्थानी के दुल्हन के लिस्ट में गोटा पट्टी साड़ी जरूर रहती है. ये एक हैवी वर्क साड़ी है जिसे महिलाएं खास ओकेजन में पहनती हैं.शादी हो या कोई खास ओकेजन तो इसमें महिलाओं की लिस्ट में ये साड़ी जरूर होती है.
गोटा पट्टी साड़ी
कोटा डोरिया को कोटा साड़ी भी कहा जाता है. ये हैंडलूम पर बनाई जाती है , इसे बनाने में गोल्डन जरी, सिल्क, कॉटन और सिल्वर धागों का इस्तेमाल किया जाता है.
कोटा डोरिया साड़ी
ब्लॉक प्रिंट साड़ी सिर्फ राजस्थान में नहीं बल्कि पूरे देश में पसंद की जाती है. यह ज्यादातर कॉटन में ही मिलती है जिसपर हाथों से कई तरह के डिजाइन बनाए जाते हैं. जयपुर में इसे खासतौर से बनाया जाता है.
ब्लॉक प्रिंट साड़ी