यहां जमीन पर उतरते हैं सितारे क्या आपने कभी देखा 

मालदीव में वाधू नाम का एक आइलैंड है, ज‍िसे ' द सी ऑफ स्टार्स' के नाम से जाना जाता है.

जहां रात के वक्‍त आसमान नहीं, बल्‍क‍ि समुद्र के नीले पानी में चमकते सितारे नजर आते हैं.

इसे देखने के बाद आपको लगेगा क‍ि ह‍िन्‍द महासागर का चमचमाता विस्‍तार नीली रोशनी में नहा रहा है.

मानो आकाश से ग‍िरने के बाद सितारे समुद्र के पानी के नीचे डूब गए हों और अपनी चमक बिखेर रहे हों.

आप अगर वहां मौजूद हैं, तो ऐसा लगेगा क‍ि आपके पैरों के नीचे रोशनी चमक रही हो. आपके पैरों के निशान भी चमकते हुए नजर आते हैं.

इस अव‍िश्वसनीय नजारे को 'सितारों का सागर' भी कहते हैं. लेकिन इसके पीछे साइंस है.

यहां फॉस्‍फोरेसेंट और बायोल्यूमिनसेंट नामक केम‍िकल की मौजूदगी है, ज‍िसकी वजह से समुद्र अंधेरे में चमचमाता नजर आता है. ऐसा लगता है जैसे समुद्र के क‍िनारों पर लाइट जल रही हो.

कुछ समुद्री जीवों में भी ये केमिकल होता है, ज‍िसकी वजह से वे रात में चमक उत्‍पन्‍न करते हैं.

यही पदार्थ रात के वक्‍त स्‍टार्स की तरह दिखाई देते हैं. यह नीला जादू इतना खूबसूरत नजारा होता है क‍ि आपको जन्नत से कम नहीं लगेगा.