अपनी ताकत का प्रदर्शन करने वाला व्यक्ति अक्सर ये बात बोल देता है कि उसने शेरनी का दूध पिया है
आज जानते हैं यदि कोई व्यक्ति शेरनी का दूध पी ले तो उसका क्या होगा
वैज्ञानिक आधार इस बात को बिल्कुल नहीं मानते कि किसी व्यक्ति के द्वारा शेरनी का दूध पीने से वो मजबूत या सुपरमैन बन सकता है.
वैज्ञानिकों के अनुसार, शेरनी या किसी अन्य जानवर का कच्चा या बिना पाश्चरीकृत किए हुए दूध का सेवन करना खतरनाक भी हो सकता है.
शेरनी एक जंगली जानवर है और उनके दूध इंसानों के पीने लायक नहीं होता.
शेरनी के दूध में वसा या फैट की मात्रा बहुत कम होती है. शेरनी के दूध में पामिटिक, स्टीयरिक, मोनो अनसैचुरेटेड, पामिटिक, ओलिक एवं फैटी एसिड की उच्च मात्रा होती है
शेरनी का दूध शरीर के अंदर काफी गर्मी बढ़ाता है. ऐसे में एक या दो चम्मच पिया जाए तो ठीक है लेकिन उससे ज्यादा पीने पर वो शरीर में अत्यधिक गर्मी पैदा करता है
जो व्यक्ति के दिमाग में चढ़ जाती है. जिससे कोई व्यक्ति पागल भी हो सकता है.