यहां हर शाम होती है लोहे की बारिश

पृथ्वी पर हमेशा बर्फ और पानी की बारिश होती है 

लेकिन एक ग्रह ऐसा भी है जहां पिघलते हुए लोहेे की बारिश होती है. इस ग्रह का नाम गैसा प्लैनेट

ये एक विशाल एक्सोप्लैनेट है, जिसकी खोज 2016 में की गई थी. इस प्लैनेट पर धरती की तुलना में हजारों गुना ज्यादा रेडिएशन पड़ती है.

यही वजह है कि WASp-76b ग्रह ज्यादा ही गर्म है

दिन के समय यहां का तापमान 2,400 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.

इस ग्रह का तापमान इतना झुलसा देने वाला हैै कि यहां के तापमान में धातुएं पिघलकर भाप बन सकती हैं.

साल 2020 में जिनेवा विश्वविद्यालय ने इस पर एक स्टडी भी की थी. जिसमें शामिल वfड एहरनेरिच का कहना था कि इस ग्रह पर शाम के समय लोहे की बारिश होती है.

इस ग्रह के जिस हिस्से पर रात का समय होता है वहां दूसरे हिस्सों की अपेक्षा तापमान कम होता है. जो 1500 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है.