सूर्य देव को जल अर्पित करते वक्त इन खास  बातों का रखें ध्यान 

सूर्य देव को जल अर्पित करना बहुत शुभ होता है. इस काम को रोज सुबह सूर्योदय के समय करने से इसका उचित फल प्राप्त होता है.

कोशिश करें की सूर्योदय के एक घंटे के भीतर ही आप सूर्य को जल अर्पित करें. इससे ज्यादा फायदा मिलेगा  

सूर्य को जल देते समय अगर मिश्री डाली जाएं तो जिनसे आपके रिश्ते खराब चल रहे हैं उनसे रिश्ते मधुर होते हैं, रिश्तों में सुधार होता है.

सूर्य को जल देते समय अगर जल में कनेर के फूल डाले जाएं तो इसके आपके अंदर ऊर्जा का संचार होता है.

सूर्य को जल अर्पित करते समय उसके चावल के कुछ दाने डालें, तो आपके घर में सुख-समृद्धि आती है

सूर्य को जल अर्पित करते समय जल में हल्दी डाली जाए तो विवाह होने में आ रही बाधाएं दूर होती हैं

इन  तरीकों के साथ अगर आप सूर्य देव को जल अर्पित करेंगे तो आपके सारे बिगड़े काम बन जायेंगे