नवरात्रि में लगायें  ये आसान डिजाइन वाली खूबसूरत मेहंदी 

कुछ आसान डिजाइन मेहंदी जिन्हें आप नवरात्रि के मौके पर अपने हाथों में लगाकर उनकी खूबसूरती  बढ़ा सकती हैं 

इन दिनों कंटेम्परेरी डिजाइन्स काफी ट्रेंड में है. ऐसे में अगर आप कुछ मिनिमल और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो कुछ इस तरह की डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं

अगर आप हाथों में पारंपारिक गोल डिजाइन चाहती हैं, तो इस तरह की डिजाइन्स को को लगायें.

कॉन्टेम्पेरी के साथ कुछ ट्रेडिशनल डिजाइन चाहती हैं, तो फूलों और पत्तियों के साथ इस तरह की डिजाइन को लगा सकती हैं

अगर आप जाल वर्क को चाहती हैं, तो इस छोटी-छोटी बूटियों को लगा सकती हैं.

मिनिमल लेकिन स्टाइलिश एक्सेसरीज लुक के साथ कोई डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो इस डिजाइन को आजमाएं.

हाथों पर अगर फ्लोरल वर्क चाहती हैं, तो इस कमल के फूल को आजमा सकती हैं.