शरारा पहन रही हैं तो उसके साथ लेयरिंग झुमके पेयर करें या फिर गुंबद वाले झुमकों के साथ लेयरिंग चेन पेयर करें. इसके लिए सना जावेद के लुक से आइडिया लिया जा सकता है. किसी भी सूट लुक के साथ इस तरह के झुमके बेहद अच्छे लगते हैं
हाथों में बिना बैंगल्स के एथनिक लुक कुछ अधूरा सा लगता है, इसलिए आप एक हाथ में कुछ मैचिंग चूड़ियां पहन सकती हैं. इसके लिए वेलवेट वाले बैंगल्स चुनें.
सिंपल सोबर स्टनिंग लुक चाहती हैं तो चूड़ियों की बजाय एक हाथ में वॉच पहन सकती हैं
हेयर स्टाइल की बात करें तो शरारा के साथ लाइट रिंग कर्ल करके खुले बाल रखे जा सकते हैं और फ्रंट से बालों को दो पार्ट में डिवाइड करके फ्रेंच चोटी को पीछे ले जाकर पिनअप करें. ये हेयर स्टाइल लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह के बालों के लिए परफेक्ट रहता है.
लॉन्ग और थिक हेयर्स हैं तो सजल अली की तरह सिंपल चोटी गूथ सकती हैं.
शरारा सूट के साथ आप हाई हील्स की बजाय जूतियां पेयर कर सकती हैं. चाहें तो लुक को हैवी बनाने के लिए जरी वर्क की हुई जूतियां पेयर करें.
लुक की बात करें तो इसे फ्लॉलेस ही रखें, क्योंकि मौसम भी थोड़ा गर्म रहता है और ये दिन का फेस्टिवल है तो डार्क मेकअप आपके लुक को खराब कर सकता है. इसके लिए सबसे पहले मॉइश्चराइजर लगाकर प्राइमर लगाएं और फिर बीबी या सीसी क्रीम लगाकर ब्लेंड करें.
इसके बाद लाइट आईलाइनर लगाएं और चीक बोन को हल्का हाईलाइट करे. टिंट शेड या फिर स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक लगाकर लुक को पूरा करें.