दुनिया की इस नदी में बहता है Rainbow 

आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारें में बताने जा रहे हैं जिसमें इंद्रधनुष बहता है 

कोलंबिया की पांच रंगों (River of Five Colors) वाली कैनो क्रिस्टेल्स (Cano Cristales) नदी में 5 अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं

इसे गार्डन ऑफ ईडन यानी देवताओं का बागीचा नाम दिया है. जुलाई से लेकर नवंबर तक के महीनों में इस नदी में पांच रंग दिखाई पड़ते हैं

पांच रंग पीले, हरे, नीले, काले और सुर्ख लाल नदी के पानी में बिखरे होने की वजह से इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत नदी भी माना जाता है. इसे इंद्रधनुषी पानी को लिक्विड रेनबो (Liquid Rainbow) भी कहते हैं

इस नदी में सबसे ज्यादा दिखाई देने वाला रंग लाल है. इसकी वजह है मैकेरिनिया क्लेविगेरा नाम का पौधा जो इस नदी की सतह में मिलता है. जैसे ही इस पौधे पर सूरज का प्रकाश पड़ता है इसके ऊपर का पानी लाल हो जाता है.

दूसरे चार रंग भी ऐसे ही अलग-अलग प्रभाव की वजह से दिखाई पड़ते हैं. जैसे नदी का पानी नीला है. पानी के नीचे काली चट्टानें हैं तो हरी बालू और पीले पौधे हैं, जिनकी वजह से नदी सूरज की किरणों के साथ मिलकर अलग-अलग रंगों में दिखाई देती है

ये नदी कोलबिंया के La Macarena शहर में स्थित है 

सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस नदी में  कोई जंगली जानवर या खतरनाक मछली नहीं है. नदी के निचले हिस्से में ऐसी ठोस चट्टानें हैं, जिनकी वजह से उसमें जीव नहीं रहते हैं