सूट और साड़ी हर फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं लेकिन इस आउटफिट के साथ किस तरह बालों को स्टाइल करें ये परेशानी रहती है
आज हम आपको कुछ हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप सूट और साड़ी वियर करने के दौरान बालों को स्टाइल कर सकती हैं
इस हेयर स्टाइल में आपका लुक भी अच्छा लगेगा और आप खूबसूरत दिखेगी
इस तरह की हेयर स्टाइल सूट और साड़ी के साथ परफेक्ट रहेगा. इसे आप आराम से बना सकती हैं. इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको बालों को पीछे की तरफ को घुमाना होगा और पिन की मदद से बालों को पीछे की तरफ बांध लेना है
साइड स्वेप्ट वेव्स
अगर आप सिंपल नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह सूट और साड़ी पहनने के साथ बालों को स्टाइल कर सकती हैं. ये हेयर स्टाइल को आप बीच की मांग निकलते हुए बालों को दोनों की साइड बराबर बांट लें और उसके बाद बालों को स्ट्रेट करे लें
स्ट्रेट बाल सेंटर पार्टिंग
अगर आप न्यू लुक चाहती हैं और चाहती हैं कि आप स्टाइलिश नजर आए तो इस तरह का बालों को सॉफ्ट कर्ल्स कर सकती हैं. हेयर स्टाइल जहां सूट और साड़ी के साथ परफेक्ट तो वहीं अगर आप लहंगा भी वियर कर रही हैं तो इसके साथ भी बालों को इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं
सॉफ्ट कर्ल्स
बीच की मांग निकालकर आगे से थोड़े बालों को लेकर उनमें चोटी गुथ लें और इसे हाफ पिन अप की तरफ पीछे क्लिप से लगा लें. ये हेयरस्टाइल साड़ी और सूट दोनों के साथ अच्छे लगते हैं
सेंटर पार्टेड ब्रेडेड स्टाइल