क्या आप जानते हैं दुनिया में पहली बार चिट्ठी कब लिखी गई थी 

एक जमाना था जब चिट्ठियां ही एक दूसरे को सूचना देने का आधार थी. जो एक स्थान सेे दूसरे स्थान तक पहुंचने में कभी हफ्तों तो कभी सालों तक का समय ले लेती थीं

लेकिन अब चिट्ठियों की जगह सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स ने ले ली है

क्याा आपने कभी सोचा है दुनिया में पहली बार चिट्ठी कब लिखी गई थी. आइए जानते हैं 

दुनिया में पहली बार चिट्ठी लिखने का कोई लिखित प्रमाण तो नहीं है लेकिन प्राचीन इतिहासकार हेलेनिकस के मुताबिक, दुनिया का पहला पत्र 500 ईसा पूर्व लिखा गया था

जिसे फारसी रानी एटोनिसा द्वारा भेजा गया था. एटोनिसा महज 28 साल की उम्र में रानी बन गई थीं

उनके पहली बार चिट्ठी भेजने के बाद संदेश भेजने के इस तरीके के लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी

इसके बाद लोग रानी का अनुसरण करते हुए संदेश भेजने के लिए साक्षर भी बनना चाहतेे थे