50 प्लस के बाद भी लगेगी ग्रेसफुल और स्‍टाइलिश फॉलो करें तब्बू के स्टाइलिश लुक 

तब्बू 90 की दशक की खूबसूरत और मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं आज भी बॉलीवुड में उनका सिक्का चलता है 

हाल ही मे रिलीज हुई तब्बू अभिनीत फिल्म क्रू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है 

52 साल की उम्र मेें भी तब्बू अपने स्टाइलिश लुक से यंग एक्ट्रेसस को मात देती हैं 

अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह 50 प्लस हैं तो उनसे स्टाइल टिप्स को फॉलो कर सकती हैं

ब्लैक कलर के गाउन में तब्बू का कातिलाना अंदाज देखने को मिला. इस लुक में उनकी उम्र का पता लगाना मुश्किल है 

हॉट ड्रेस

इस हॉट ड्रेस में उनके इस बोल्ड अवतार ने कई लोगों को कायल कर दिया था

बोल्ड ड्रेस

अगर आप भी किसी पार्टी में अपना फिगर फ्लॉन्‍ट करना चाहती हैं तो यह चॉकलेट कलर की ड्रेस बेस्ट रहेगी

पार्टी ड्रेस

व्हाइट मिडी भी रिवीलिंग ड्रेस में उन्हें जिसने देखा वह देखता ही रह गया. आप इस तरह की ड्रेस को रीक्रिएट कर वाहवाही लूट सकती हैं

रिवलिंग ड्रेस

अगर आप ऑफिस गोइंग वूमेन हैं तो तब्बू की यह आउटफिट ट्राई कर सकती हैं. व्हाइट शर्ट के साथ ब्राउन पैंट में उनका लुक कमाल का लग रहा था

फॉर्मल लुक