Sunday, September 29, 2024
Homeदेशहरियाणा में पहली कक्षा में बच्चों के दाखिले के नए निर्देश जारी,...

हरियाणा में पहली कक्षा में बच्चों के दाखिले के नए निर्देश जारी, एडमिशन की उम्र में किया बड़ा बदलाव…

हरियाणा में शिक्षा विभाग ने पहली क्लास में दाखिला को लेकर सत्र 2024-25 को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। पहली क्लास में बच्चे को दाखिला तभी मिलेगा जब वो 6 साल का हो जाएगा। पहले ये साढ़े पांच साल थी।

शिक्षा विभाग ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीन आने वाले सभी निजी व सरकारी स्कूलों में निर्देशों का पालन करवाए।

पत्र के अनुसार, अगले शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में कक्षा पहली में दाखिले की आयु 6 वर्ष हो गई है अर्थात ऐसे सभी बालक जिनकी आयु 01 अप्रैल, 2024 को 6 वर्ष होगी, वे कक्षा पहली में प्रवेश लेने के पात्र होंगे। ऐसे सभी विद्यार्थी जिनकी आयु शैक्षणिक वर्ष के आरम्भ के दिन अर्थात 01 अप्रैल, 2024 को 6 वर्ष से कुछ कम होगी, उन्हें शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के नियमों की अनुपालना में 6 मास की छूट मिलेगी अर्थात 01 अप्रैल से 30 सितम्बर के मध्य ये विद्यार्थी जिस दिन भी 6 वर्ष के हो जाएंगे, इन्हें पहली कक्षा में दाखिल कर दिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular