हम आपको भारत की उस झील के बारें में बताने जा रहे हैं जो अपनी रहस्यमयी घटनाओं के कारण पूरी दुनिया में मशहूर है
इस झील के पास जाने वाला व्यक्ति कभी वापस लौटकर नहीं आता है
इसे 'लेक ऑफ नो रिटर्न' के नाम से जाना जाता है. ये भारत और म्यांमार की सीमा के पास अरुणाचल प्रदेश में स्थित है
कहते हैं कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी विमान के पायलटों ने यहां पर समतल जमीन समझकर आपातकालीन लैंडिंग करा दी थी, लेकिन उसके बाद वो जहाज पायलटों सहित बेहद ही रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था
बाद में इसी क्षेत्र में काम करने वाले अमेरिकी सैनिकों को झील और गायब होने वाले जहाज और पायलटों का पता लगाने के लिए भेजा गया. लेकिन वो भी कभी वापस लौटकर नहीं आए
इस झील से जुड़ी एक और कहानी भी खूब प्रचलित है, जिसके अनुसार द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जापानी सैनिक वापस लौट रहे थे, लेकिन वो रास्ता भटक गये
वो जैसे ही झील के पास पहुंचे, वहां मौजूद रेत में धंस गए और वो भी अन्य घटनाओं की तरह रहस्यमय तरीके से गायब हो गए
यहां अक्सर लोग घूमने के लिए आते रहते हैं, लेकिन झील के अंदर जाने की हिम्मत कोई भी नहीं कर पाता है