तेज धूप और पसीने के कारण गर्मियों में लोग सुस्त और थका हुआ महसूस करते हैं. इस दौरान डिहाइड्रेशन होना भी आम है. गर्मियों के मौसम में कई तरह के ठंडे और हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन किया जाता है.
ये ड्रिंक्स गर्मी से राहत पहुंचाने का काम करते हैं. ये शरीर को ठंडा रखते हैं. ये आपको दिनभर ऊर्जावान रखते हैं. ये शरीर को हाइड्रेट रखते हैं. इनमें कैलोरी की मात्रा भी ज्यादा नहीं होती है तथा ये विटामिन, पोटैशियम, सोडियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.
नींबू पानी समर सीजन में बेहतरीन ड्रिंक्स की बात करें, तो नींबू पानी का सेवन करना बेहद लाभकारी साबित हो सकता है. नींबू में विटामिन सी समेत पोषक तत्वों की अच्छी मात्रा होती है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है.
छाछ छाछ एक प्रोबायोटिक ड्रिंक है. ये आंत के लिए बहुत अच्छा होता है. इसे हींग, कटा हरा धनिया, पुदीना और दही का इस्तेमाल करके बनाया जाता है. ये बहुत ही स्वादिष्ट ड्रिंक है. इसे मिट्टी के बर्तन में परोसने से इसका स्वाद और बढ़ जाता है. ये आपको फ्रेश रखता है.
नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर नारियल पानी गर्मियों के लिए एक शानदार ड्रिंक है. गर्मियों में आपको नियमित रूप से इसका सेवन करना चाहिए. ये आपको हाइड्रेटेड रखता है. ये किडनी की पथरी होने से रोकने में मदद करता है.
आम पन्ना आम पन्ना गर्मियों में बनाई जाने वाली देसी ड्रिंक है, जिसे आम से बनाया जाता है. आम पन्ना गर्मियों में न केवल आपको तरोताजा रखता है, बल्कि धूप में भी एनर्जी से भरपूर बनाए रखता है.
गन्ने का रस गन्ने का रस कई समस्याओं के प्राकृतिक उपचार के रूप में प्रयोग किया जाता है. यह एक एनर्जी ड्रिंक की तरह काम करता है और डिहाइड्रेशन से बचाने में मदद करता है. यह जूस सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है.
जलजीरा गर्मियों में जलजीरा पीना बहुत ही पसंद किया जाता है. इसे पानी, जीरा, अदरक, काली मिर्च, पुदीना और सूखे आम के पाउडर का इस्तेमाल करके बनाया जाता है. इन मसालों में फाइबर, विटामिन और मिनरल जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. इसमें पुदीने की पत्तियां मिलाने से भी गर्मी में ठंडक मिलती है.
बेल शरबत ये गर्मियों में आपको हिट स्ट्रोक से बचाने का काम करता है. ये दस्त से बचाव कर ऊर्जावान रखता है. इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है. ये विटामिन सी से भरपूर है और अच्छा इम्यून बूस्टर है. ये कोलेस्ट्रॉल और कैंसर के खतरे को भी कम करता है.
सत्तू का शरबत गर्मियों में सत्तू का सेवन एनर्जी का पावरहाउस माना जाता है. ये कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें फाइबर, आयरन, सोडियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं. ये पाचन तंत्र को स्वस्थ और बॉडी को कूल रखता है.