यह पत्ता है कमाल की औषधि हर घाव और दर्द को  कर देगा छूमंतर

यह औषधि मानव जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण है. इसके पत्तों को मसलकर सूंघने से मन मस्तिष्क को बहुत सुकून मिलता है. इसके पत्ते बहुत सुगंधित होते हैं लेकिन खाने में उतने ही कड़वे भी होते हैं

यह तमाम बीमारियों के लिए बहुत उपयोगी पौधा है. इसको दमनक के नाम से जानते हैं

यह औषधि एक नहीं बल्कि तमाम बीमारियों में बेहद गुणकारी साबित होती है. दमनक पाचन, बुखार, सूजन, घाव, पेशाब संबंधी रोग, भूख न लगना और खून की कमी जैसी तमाम बीमारियों को खत्म करने में कामयाब  होती है

इसकी पहचान दर्द निवारक के रूप में भी होती है. किसी भी प्रकार के दर्द को भी खत्म करने में भी काफी गुणकारी होता है

दमनक की पत्तियों और जड़ का काढ़ा बनाकर सेवन किया जा सकता है. इसके पत्तियों का कल्प यानी पेस्ट बनाकर घाव पर लगाया जा सकता है

इस औषधि का अभी तक कोई साइड इफेक्ट भी रजिस्टर्ड नहीं है. इसका सही लाभ पाने के लिए आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श लेकर ही उपयोग करना चाहिए. क्योंकि बीमारी और उम्र के हिसाब से सही मात्रा एक एक्सपर्ट ही तय कर सकता है.

इसकी पत्तियां जहां शरीर के लिए संजीवनी बूटी के समान है, तो वही इसका जड़ भी कम उपयोगी नहीं है. इसके जड़ का काढ़ा भी शरीर के लिए फायदेमंद होता है