अधिकतर लड़कियां चाह कर भी साड़ी इसलिए नहीं पहनती क्योंकि साड़ी में उनकी हाइट कम लगती है या साड़ी में मोटा लुक आता है
आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसमें साड़ी में आपका लुक बिल्कुल परफेक्ट आएगा साथ ही लंबाई भी अच्छी लगेगी
साड़ी पहनते समय ध्यान रखें कि उसे नाभि से थोड़ा नीचे बांधे. नाभि के ऊपर से साड़ी बांधने से आपका लुक थोड़ा मोटा दिखता है. ये आसान सा ट्रिक आपके साड़ी लुक को पतला दिखाने में मदद कर सकता है
नाभी के ऊपर ना पहनें
साड़ी में हाइट ज्यादा दिखाना चाहती हैं तो ऐसी साड़ियां पहनें जिसमें ऊपर से नीचे लंबी धारी वाली डिजाइन हों, इनमें आपकी हाइट ज्यादा लगती हैं
वर्टिकल लाइन में बनी डिजाइन वाली साड़ी
साड़ी के प्रिंट्स आपके बाॅडी शेप के मुताबिक होने चाहिए. छोटे प्रिंट की साड़ी पहने या फिर फ्लोरल प्रिंट की साड़ी भी पहन सकती हैं. इस तरह की साड़ियों में आपकी लंबाई ज्यादा लगती है
फ्लोरल प्रिंट
अगर आप साड़ी में लंबी दिखना चाहती हैं तो लंबी या फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज न पहनें. ऐसे ब्लाउज कैरी करें जो या तो बिना स्लीव्स वाले हों या फिर कोहनी के ऊपर हों
ब्लाउज डिजाइन