लव मैरिज के लिए पेरेंट्स की चाहते हैं रजामंदी? इन तरीकों को करें फॉलो

हमारे भारत में ऐसा माना जाता है कि शादी सिर्फ दो लोगों के बीच में नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच में होती है. ऐसे में लव मैरिज करने के लिए कपल्स को अपने घर वालों को मनाना पड़ता है। 

पेरेंट्स को मनाने के लिए युवाओं को काफी मेहनत करनी पड़ती है. इन दौरान कपल्स के मन में यह भी डर रहता है कि उनके पेरेंट्स शादी के लिए मानेंगे या नहीं.

ऐसे में आज हम आपके साथ कुछ ऐसे खास टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से पेरेंट्स को लव मैरिज के लिए मना सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ये टिप्स

बाउंड्रीज को तोड़ें पेरेंट्स से आप बहुत प्यार करते हैं लेकिन घरों में कई तरह की कम्युनिकेशन बाउंड्रीज होती हैं. जिससे पेरेंट्स और बच्चों के बीच में एक बहुत बड़ा गैप आ जाता है. 

अगर आपको लव मैरिज के लिए अपने पेरेंट्स को मनाना है तो आपको इन बाउंड्रीज को तोड़ना होगा और उनका दोस्त बनना होगा. अपने पेरेंट्स के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं और उन्हें इस बात का एहसास दिलाएं कि पार्टनर के आने के बाद भी उनका रिश्ता ऐसे ही बरकरार रहेगा.

शादी की बातें पेरेंट्स के साथ अपनी शादी के टॉपिक पर बात करें. यह जानने की कोशिश करें कि वह किस तरह की बहू या दामाद चाहते हैं. आप खुद भी बताएं कि आपको कैसा पार्टनर पसंद है.  आप अपने शब्दों का समझदारी से इस्तेमाल करें.

कॉन्फिडेंस जीतें बातचीत के दौरान पेरेंट्स में से कौन शादी की बात पर झुक रहा है जो आप चाहते हैं. अगर दोनों मान सकते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं है, लेकिन अगर नहीं, तो कम से कम एक पेरेंट को विश्वास में ले और अपने पार्टनर से मिलवाएं।

रिश्तेदारों की मदद सभी रिश्तेदार लव मैरिज के खिलाफ नहीं होते हैं. उनकी मदद लें, खासतौर पर उन लोगों की जो आपके अपने पेरेंट्स से बड़े हैं जिनका वे सम्मान करते हैं. यह दादा-दादी या बड़े चाचा-चाची भी हो सकते हैं. यदि किस्मत आपके साथ है, तो वे आपके पेरेंट्स को मनाने में सफल होंगे.

पार्टनर से मिलाएं  सबसे जरूरी हिस्सा जहां आपको अपने पार्टनर को परिवार से मिलवाना है. पार्टनर को परिवार के हर सदस्य के बारे में पूरी जानकारी देना न भूलें. इस तरह, उसे पता चल जाएगा कि उन्हें कैसे संभालना है, और क्या बातें करनी है.